मिस्त्री को कांग्रेस ने उतारा मोदी के खिलाफ,चव्हाण को भी मिला टिकट

नयी दिल्ली : आदर्श हाउसिंग घोटाले को लेकर उनसे जुडे विवादों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय किया, जबकि गुजरात की वडोदरा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदलकर पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को नरेन्द्र मोदी के मुकाबले मैदान में उतारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 10:04 PM

नयी दिल्ली : आदर्श हाउसिंग घोटाले को लेकर उनसे जुडे विवादों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय किया, जबकि गुजरात की वडोदरा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदलकर पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को नरेन्द्र मोदी के मुकाबले मैदान में उतारने की घोषणा की.

केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी लोकसभा चुनाव नहीं लडेगे और उनकी लुधियाना सीट से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है. बिट्टू अभी आनंदपुर साहिब से पार्टी सांसद हैं. गुजरात की वडोदरा सीट से पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र रावत के चुनाव मैदान से हटने की घोषणा के बाद पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को नरेन्द्र मोदी के मुकाबले मैदान में उतारने की घोषणा की गयी. नरेन्द्र रावत प्राइमरी योजना के तहत उम्मीदवार चुने गये थे.

उन्होंने अपना नाम वापस लिया ताकि पार्टी मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सके. जब से मोदी को वहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई उसके बाद से ही अटकलें लगायी जा रही थी कि कांग्रेस वहां से अपने उम्मीदवार को बदलेगी.

Next Article

Exit mobile version