Twitter पर #DarkDay_Emergency के बहाने कुछ इस तरह साधा गया कांग्रेस पर निशाना

नयी दिल्लीः आज से 42 साल पहले देश ने आपातकाल जैसे दंश को झेला था, जिसमें एक लाख से भी अधिक निर्दोषों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। यही वह समय है, जब देश में सत्ताविरोधी लहर को जोरदार तरीके से उभारा था आैर इसी समय में जेपी आंदोलन का सूत्रपात भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 8:20 AM

नयी दिल्लीः आज से 42 साल पहले देश ने आपातकाल जैसे दंश को झेला था, जिसमें एक लाख से भी अधिक निर्दोषों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। यही वह समय है, जब देश में सत्ताविरोधी लहर को जोरदार तरीके से उभारा था आैर इसी समय में जेपी आंदोलन का सूत्रपात भी किया गया था. 42 साल पहले की इस एेतिहासिक घटना को माइक्रोब्लाॅिगिंग साइट Twitter पर लोगों ने #DarkDay_Emergency के तौर पर याद किया. इसी बहाने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा गया.

इस खबर को भी पढ़ियेः आडवाणी की फिर हुई अनदेखी, ‘आपातकाल’ के कार्यक्रम में भाजपा ने नहीं बुलाया

Twitter पर #DarkDay_Emergency के बहाने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ उन लोगों की तस्वीरों को भी पेश किया गया, जिन लोगों ने आपातकाल के दौरान अहम भूमिका निभायी थी. इन लोगों में सबसे ऊपर प्रीतम सिंह भिंडर का नाम इमरजेंसी आॅफ विलेन के रूप में पेश किया गया.

रविवार को माइक्रोब्लाॅगिंग साइट पर अमित मालवीय की आेर से ट्रेंडिंग #DarkDay_Emergency के बहाने इमरजेंसी आॅफ विलेन के रूप में प्रीतम सिंह भिंडर के अलावा नवीन चावला, आरके धवन आैर वीसी शुक्ला को भी आपातकाल का विलेन करार दिया गया.

इतना ही नहीं, Twitter पर सर रवींद्र जडेजा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 2 मिनट 19 सेकंड के एक वीडिया के साथ ट्विट करते हुए लिखा है कि 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक बिना किसी ट्रायल के करीब 1.40 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया आैर 100 लाख लोग जुल्मो-सितम के शिकार हुए थे.

इसी इमरजेंसी के बहाने आपातकाल पर बाॅलीवुड की आेर से बनायी गयी हिंदी फिल्म इंदु सरकार का भी जमकर प्रचार किया गया. इस ट्रेंडिंग की आग से बिहार में महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती भी अछूती नहीं रहीं.

ऋषि बागड़ी ने अपने ट्विट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ खिंचवायी गयी मीसा भारती की तस्वीर के साथ लिखा है कि लालू ने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा था आैर उसे मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया गया.

वहीं, प्रांजल चौधरी ने अपने ट्विट में लिखा है कि इंदिरा गांधी कांग्रेस ने न्यायपालिका पर भी अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया था. यह बैड गवर्नेंस का एक उदाहरण है.

अपने ट्विट में बीजेपी फाॅर इंडिया ने लिखा है कि सभी लोकतांत्रिक संस्थान जैसे नौकशाही, पुलिस, मीडिया आैर न्यायपालिका को कांग्रेस सरकार की आेर से ध्वस्त कर दिया गया था. न केवल बीजेपी फाॅर इंडिया बल्कि कर्इ लोगों ने डार्क डे इमरजेंसी के बहाने इंदिरा गांधी के कार्यकाल आैर उसके बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Next Article

Exit mobile version