अरविंद केजरीवाल को किसने कहा डाकू खड़ग सिंह, लालू से भी ज्यादा भ्रष्ट, जानने के लिए पढ़िये
नयी दिल्लीः दिल्ली के बरखास्त मंत्री कपिल शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला किया है. कांस्टीट्यूशन क्लब में अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सैकड़ों कार्यकर्ताअों के बीच कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को लालू प्रसाद से भी ज्यादा भ्रष्ट बता दिया. कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]
नयी दिल्लीः दिल्ली के बरखास्त मंत्री कपिल शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला किया है. कांस्टीट्यूशन क्लब में अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सैकड़ों कार्यकर्ताअों के बीच कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को लालू प्रसाद से भी ज्यादा भ्रष्ट बता दिया.
कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार के रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मंच से कपिल ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार पर अब तक भ्रष्टाचार के 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. लेकिन, अरविंद केजरीवाल की अंतरात्मा नहीं जाग रही.’
कपिल मिश्रा के शीतल बम पर बौखलाये केजरीवाल, कहा- जवाब देने के काबिल नहीं है आरोप
कपिल ने कहा, ‘पिछले दिनों एक मिस्डकाॅल अभियान चला था. अभियान से 1 लाख 25 हजार लोग जुड़े. अब इस समर्थन को वह सड़कों पर ले जायेंगे. केजरीवाल के भ्रष्टाचार के पर्चे दिल्ली भर में बांटेंगे और दिल्ली के हर इलाके में पदयात्रा निकालेंगे.’
केजरीवाल द्वारा खुद को भाजपा का एजेंट बताये जाने पर कपिल ने कहा कि किसी दिन केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी भाजपा का एजेंट न बता दें.
कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में FIR दर्ज करवाएंगे
इतना ही नहीं, कपिल मिश्रा ने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री को डाकू खड़ग सिंह तक कह डाला. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल की नयी दिल्ली सीट पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन राइट टू रिकॉल करेगी. राइट टू रिकॉल के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में जनमत संघर्ष होगा.’
अपने भाषण के अंत में कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला दिखायें. रविवार शाम को बैठक में तय हुआ कि अगले 10 दिन में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले एक बड़ा संगठन बनाया जायेगा.
कपिल मिश्रा का बड़ा आरोप, सत्येंद्र जैन ने मेरे सामने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिये
बैठक में यह भी तय हुआ कि कपिल मिश्रा जुलाई के पहले हफ्ते से केजरीवाल सरकार के खिलाफ जन जागरण यात्रा की शुरुअात करेंगे.