19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में हाइटाइड का अलर्ट, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के कई इलाकों में रविवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और हाइटाइड की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने […]

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के कई इलाकों में रविवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और हाइटाइड की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने संभावना है. दूसरी ओर, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून के अगले तीन चार दिनों में पहुंचने की उम्मीद है. यह गुजरात और मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी उसी अवधि में पहुंचेगा.

बिहार और झारखंड के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने बताया कि देशभर में बारिश में सामान्य स्तर से माइनस एक फीसदी की कमी आयी है. इस मौसम में इस तरह की यह पहली गिरावट है, लेकिन अच्छी बारिश से इसकी भरपाई हो जायेगी.

* कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना

तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र और केरल में मंगलवार को भारी से बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है. विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तर बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओड़िशा, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

* उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश

गांगेय क्षेत्र में मॉनसून के बादल मंडरा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के साथ ही आंधी आने की उम्मीद है.

और इसे भी पढ़ें

राष्ट्रपति चुनाव : राजद नरम, तो कांग्रेस ने नीतीश पर कसा तंज

झारखंड के मुकाबले बिहार में अभी हैं आधे पुलिसकर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें