जब शराबी ने शेरों को ललकारा तो छुटने लगे उनके पसीने
नयी दिल्ली: यूं तो शेर से सभी डरते हैं लेकिन यदि कोई युवक शेरों को ललकारे तो वाक्या सचमुच चौकाने वाला है. इतना ही नहीं युवक के ललकारने पर शेर भागने भी लगे. घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. जहां इंजीनियरिंग का एक स्टूडेंट शेर की मांद में घुस गया और वहां से शेर […]
नयी दिल्ली: यूं तो शेर से सभी डरते हैं लेकिन यदि कोई युवक शेरों को ललकारे तो वाक्या सचमुच चौकाने वाला है. इतना ही नहीं युवक के ललकारने पर शेर भागने भी लगे. घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. जहां इंजीनियरिंग का एक स्टूडेंट शेर की मांद में घुस गया और वहां से शेर घबराकर बाहर निकले. ग्वालियर के गांधी जू में सोमवार शाम को इस युवक ने शेर की मांद में छलांग लगा दी.
यशोनंदन कौशिक नाम का यह स्टूडेंट नशे में धुत्त था. इतना ही नहीं शेर के बाड़े में कूदने के बाद वह उन्हें ललकारने भी लगा. नशे में धुत्त युवक एक घंटे तक दो सफेद शेरों को ललकारता रहा लेकिन शेर उसके पास तक नहीं आए. युवक के इस करतब को देखकर वहां मौजूद सब हैरान रह गए. पहले दीवार पर चढ़ने के बाद वह नीचे कूद गया. युवक ने शेरों को उकसाने की भी कोशिश की, नाचकर, इशारे कर लेकिन शेरों ने उसकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया. इसी बीच जू के एक कर्मचारी ने आकर शेरों को पिंजड़े में बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आकर इस युवक को गिरफ्तार कर लिया.