VIDEO : लखनऊ के विकास ने कुछ यूं याद दिलायी पाक को उसकी औकात
पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में आतंकी हमले और घुसपैठ की कोशिशें ही नहीं होती, बल्कि बार-बार पाकिस्तान भारत पर कई तरह के आरोप लगाता है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान में भारत की औकात को लेकर कई बातें वायरल हो रही थी. इसी बीच भारत […]
पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में आतंकी हमले और घुसपैठ की कोशिशें ही नहीं होती, बल्कि बार-बार पाकिस्तान भारत पर कई तरह के आरोप लगाता है. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान में भारत की औकात को लेकर कई बातें वायरल हो रही थी. इसी बीच भारत में भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की औकात को लेकर कई पोस्ट किये गये.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विकास सुल्तानपुरी ने एक कविता के माध्यम से पाकिस्तान को उसकी औकात बताने का प्रयास किया है. विकास ने अपनी कविता को अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किया है. कविता में विकास ने कहा कि जितनी हमारे यहां कर्ज माफ कर दी जाती है, उतने में पाकिस्तान का पूरा बजट बन जायेगा.
ऐसी ही कई बातें इस कविता में कही गयी है, जिसे आप खुद सुन सकते हैं. भारत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, 2016 में भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. उरी हमले के बाद सवा सौ करोड़ देशवासियों में पाकिस्तान के खिलाफ जो गुस्सा था, उसे इलाहाबाद के एक युवा कवि ने अपनी कविता के माध्यम से बयां किया था.
इलाहाबाद के कवि बिहारी लाल अंबर की यह कविता सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. इस कविता के जरिए भारत और पाकिस्तान की ताकत की आपस में तुलना करते हुए पड़ोसी देश को यह संदेश देने की कोशिश की गयी थी कि अगर भारत जवाब देने पर उतर आयेगा तो पाकिस्तान उसके सामने एक पल भी नहीं टिक पायेगा.