पढ़ें, आखिर यात्री ने ”प्रभु” को क्यों भेजा 950 रुपये का चेक जिससे मुश्‍किल में पड़ गया रेलवे

नयी दिल्ली : एक रेल यात्री ने 950 रुपये का चेक भेजकर रेलवे को मुश्‍किल में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार रेलवे को एक यात्री ने जम्मू और दिल्ली के बीच ट्रेन किराये पर सरकार द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी को त्यागते हुए 950 रुपये का चेक भेजकर उलझन में डाला है. फिलहाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 8:52 AM

नयी दिल्ली : एक रेल यात्री ने 950 रुपये का चेक भेजकर रेलवे को मुश्‍किल में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार रेलवे को एक यात्री ने जम्मू और दिल्ली के बीच ट्रेन किराये पर सरकार द्वारा वहन की जाने वाली सब्सिडी को त्यागते हुए 950 रुपये का चेक भेजकर उलझन में डाला है. फिलहाल, रेलवे सभी रेल किराये का 43 फीसदी खर्च वहन करती है.

सस्ता होगा शताब्दी एक्सप्रेस का सफर, लेकिन…
यात्री किराये पर सब्सिडी देने से रेलवे को हर साल तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, कि इस तरह का चेक स्वीकार करने का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिये हम इसे लौटाएंगे.’ ‘ किराये पर सब्सिडी के बोझ के बारे में यात्रियों को जागरुक बनाने के लिये रेलवे ने पिछले साल 22 जून से कंप्यूटरीकृत टिकटों पर यह प्रकाशित करना शुरू कर दिया था कि भारतीय रेलवे यात्रा पर आने वाली लागत का सिर्फ 57 फीसदी वसूल करती है.

VIDEO : चलती ट्रेन में चढ़े 8 बदमाश, उसके बाद जो हुआ वह देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे !

हाल में, जम्मू से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने अपने टिकट पर रेलवे द्वारा वहन की जाने वाली 43 फीसदी सब्सिडी से संबंधित संदेश पढा. उसने तब सब्सिडी छोड़ने का फैसला किया और आइआरसीटीसी को जम्मू राजधानी में उसने और अपनी पत्नी द्वारा की गयी इसी तरह की ट्रेन यात्रा के लिए 950 करोड रुपये का चेक भेज दिया.

सफाईकर्मी के घर प्रभु आये, हम हुए निहाल…

उसने चेक के साथ रेल मंत्री के नाम एक पत्र लिखा जिसमें उसने कहा कि वह भविष्य में इस तरह का वित्तीय लाभ कभी नहीं लेगा. रेलवे ने पहले ही वरिष्ठ नागरिकों को टिकट खरीदने के दौरान इस तरह की रियायत छोड़ने का विकल्प दिया था. उन्होंने कहा, ‘ ‘लेकिन वरिष्ठ नागरिकों का छूट को छोडना फिलहाल स्वैच्छिक है और हम इसे व्यापक बनाने की योजना बना रहे हैं जिसके दायरे में अन्य श्रेणियों को भी रखा जाएगा. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version