लोकसभा चुनाव मुद्दों की जगह व्यक्ति केंद्रित हो गए हैं : रघु ठाकुर

सागर, (मप्र) : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने कहा है कि अगले महीने शुरु होने वाले लोकसभा चुनाव मुद्दों की जगह व्यक्तिकेंद्रित होकर रह गए हैं, जिसकी वजह से देश को दो साल के अंदर फिर से लोकसभा के चुनावों का सामना करना पड सकता है. ठाकुर ने आज यहां अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 1:54 PM

सागर, (मप्र) : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने कहा है कि अगले महीने शुरु होने वाले लोकसभा चुनाव मुद्दों की जगह व्यक्तिकेंद्रित होकर रह गए हैं, जिसकी वजह से देश को दो साल के अंदर फिर से लोकसभा के चुनावों का सामना करना पड सकता है.

ठाकुर ने आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, लोकसभा चुनावों को लेकर देश में निराशा का माहौल है. चुनाव प्रचार से मुद्दे गायब हो गए हैं और व्यक्ति प्रमुख हो गए हैं. इससे न केवल मतदान कम होगा, बल्कि देश की जनता को वर्ष 2016-17 में फिर से चुनावों का सामना करना पड सकता है.

देश में चुनावों के मौजूदा स्वरुप के लिए देश की जनता को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने बताया कि जब तक जनता दलीय दुराग्रहों से अलग हटकर राष्ट्र व समाज के हितों को ध्यान में रखकर मतदान नहीं करेगी, हालात ऐसे ही बने रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version