भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को धोखा पत्र करार दिया

नयी दिल्ली: आने वाले पांच साल में देश में 10 करोड रोजगार के अवसर सृजित करने और आर्थिक विकास दर को 8 प्रतिशत ले जाने का वायदा करने वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र को भाजपा ने आज ‘‘धोखा पत्र’’ करार दिया और उससे सवाल किया कि पिछले 10 साल के शासन में वह ऐसा क्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 4:55 PM

नयी दिल्ली: आने वाले पांच साल में देश में 10 करोड रोजगार के अवसर सृजित करने और आर्थिक विकास दर को 8 प्रतिशत ले जाने का वायदा करने वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र को भाजपा ने आज ‘‘धोखा पत्र’’ करार दिया और उससे सवाल किया कि पिछले 10 साल के शासन में वह ऐसा क्यों नहीं कर पाई.

भाजपा के लोकसभा चुनाव के मीडिया समन्वय प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, जिस कांग्रेस नीत सरकार के 10 साल के शासन में आर्थिक विकास दर साढे आठ प्रतिशत से चरमरा कर साढे चार प्रतिशत पर आ गिरी और इतने सालों में केवल डेढ करोड रोजगार के अवसर बने उसके अगले 5 वर्ष में विकास दर को 8 प्रतिशत करने और 10 करोड नए रोजगार सृजित करने के दावे मजाक ही नहीं, बल्कि धोखा है.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का घोषणा पत्र एक ‘धोखा पत्र’ है.’’ राज्यसभा में भाजपा के उप नेता ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी विदाई के समय में ऐसे लंबे चौडे जो वायदे किए हैं उसमें ‘‘विश्वसनीयता, गंभीरता और प्रमाणिकता’’ की घोर कमी है.भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के पिछले 10 साल के शासन में अर्थव्यवस्था सहित हर क्षेत्र को चौपट कर देने के बाद ‘‘सत्ता से विदाई की बेला में’’ इस तरह के सब्ज बाग दिखाने वाले वायदे करना ‘‘देश की जनता के साथ क्रूर मजाक और उसके जख्मों पर नमक छिडकने जैसा है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर घर को बिजली देने की बात कही गई है जिससे दुष्यंत कुमार का यह शेर याद आ गया, ‘‘कहां तो तय था चिरागां हरेक घर के लिए, कहां चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए’’.

Next Article

Exit mobile version