राजे ने कांग्रेस से पूछा, युवराज को आगे क्यूं नहीं लाना चाहते

सीकर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देश में भाजपा की लहर बताते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा है कि आखिर कांग्रेस अपने युवराज :राहुल गांधी: को आगे क्यों नहीं लाना चाहती है. राजे ने आज सीकर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुमेधानंद महाराज के नांमाकन दाखिले के बाद आयोजित चुनाव सभा को सम्बोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 6:22 PM

सीकर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देश में भाजपा की लहर बताते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा है कि आखिर कांग्रेस अपने युवराज :राहुल गांधी: को आगे क्यों नहीं लाना चाहती है. राजे ने आज सीकर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुमेधानंद महाराज के नांमाकन दाखिले के बाद आयोजित चुनाव सभा को सम्बोधित कर रही थीं.

राजे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘ युवराज ’’ सम्बेाधित करते हुए कहा कि चार साल तक कुंभकरण की नींद में सोये रहे और बाकी एक साल में कभी कहीं कभी कहीं आ जा रहे हैं.उन्होने कहा कि देश में भाजपा की लहर को देखते हुए कांग्रेस के दिग्गजों पी चिदम्बरम, मनीष तिवारी ने अपनी हार को देखते हुए टिकट नहीं लेकर अपने अपने पुत्र को टिकट दिलवा दिया. राजे ने कहा कि भाजपा लहर के कारण कई कांग्रेसी लोकसभा से टिकट लेने से टालमटोल करते रहे , कई ने तो टिकट लेने से ही इंकार कर दिया.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए नदियों को आपस में जोडने की योजना शुरु करने की जानकारी देते हुए कहा कि नदियों को आपस में जोडने की पायलट योजना प्रदेश में चल रही है इसके परिणाम अनुकूल निकलने पर प्रदेश की सभी नदियों को आपस में जोडा जायेगा जिससे पीने की पानी की समस्या का समाधान हो सके.

Next Article

Exit mobile version