VIDEO: खूंखार नक्सली हिडमा के गढ़ में चला ऑपरेशन ”प्रहार”, देखें क्या कह रहे हैं सुरक्षाबल के जवान

रायपुर : नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. ऐसा इसलिये कि नक्सलियों के इस गढ़ में सीआरपीएफ का ऑपरेशन ‘प्रहार’ हुआ. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ पुलिस की भी मदद ली.नक्सली कमांडर ‘हिडमा’ ने रची थी हमले की साजिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 12:44 PM

रायपुर : नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. ऐसा इसलिये कि नक्सलियों के इस गढ़ में सीआरपीएफ का ऑपरेशन ‘प्रहार’ हुआ. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ पुलिस की भी मदद ली.

नक्सली कमांडर ‘हिडमा’ ने रची थी हमले की साजिश

लगभग दो महीनों में दो बड़े नक्सली हमले झेलने और अपने कई जवान खोने के बाद सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू किया. हमलों के बाद यह सुरक्षाबलों का दूसरा बड़ा ऑपरेशन था जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो शामिल थे.

सुकमा नक्सली हमला: हिडमा की बटालियन में दो कंपनी है जिसका नेतृत्व करते हैं सीटू और नागेश

हम आपको ये भी बता दें कि 23 जून ये 26 जून तक चला ये ऑपरेशन उस जगह चलाया गया जहां देश का सबसे खूंखार नक्सल हिडमा रहता है. इस ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुरक्षाबल के जवान वहां की स्थिति बताते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखें वीडियो…

पढें क्या हुआ ऑपरेशन के दौरान
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दक्षिणी हिस्से में 23 जून को यह आपरेशन शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम अंदरूनी इलाकों में घुसी. 24 जून को सुबह 9 बजे, शाम 4 बजे और शाम 6.30 बजे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच तीन मुठभेड़ हुए जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए, लेकिन दावा किया गया कि इस दौरान 10 से 15 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया. हालांकि मुठभेड़ के बाद एक ही नक्सली का शव बरामद किया गया. ऑपरेशन के दौरान उस इलाके से थोड़ी ही दूर सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया, नक्सलियों के पास से भारी तादात में गोला बारूद और हथियार भी बरामद किये गए.

Next Article

Exit mobile version