गोरक्षकों की हिंसा पर बोले पीएम मोदी- कानून हाथ में लेना समस्या का समाधान नहीं
अहमदाबाद : साबरमती आश्रम शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षकों की हिंसा पर फिर एक बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि कानून हाथ में लेना समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि ये कैसी गोरक्षा है ? गाय के नाम पर इंसान को मार देंगे […]
अहमदाबाद : साबरमती आश्रम शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षकों की हिंसा पर फिर एक बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि कानून हाथ में लेना समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि ये कैसी गोरक्षा है ? गाय के नाम पर इंसान को मार देंगे ?
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल हम साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहे हैं, चंपारण सत्याग्रह के भी 100 साल पूरे हो रहे हैं. अगर हमने गांधी को विश्व की शांति के लिए मसीहा के रूप में जन-मन तक स्थिर करने में सफलता पायी होती तो यूनाइटेड नेशन का जनरल जो भी बनता तो वह सबसे पहले साबरमती आश्रम आता और विश्व शांति के लिए प्रेरणा लेकर गांधी की तपोभूमि से लेकर जाता.
गौ हत्या को लेकर योगी आदित्यनाथ की वेबसाइट पर जनमत संग्रह
गाय पर छिड़ी बहस के बीच क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की ये तसवीर
गौ हत्या करने वालों को फांसी पर लटका देंगे : रमन सिंह
भीड़ की हिंसा पर पीएम मोदी ने सख्त सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या किसी को मारना गोरक्षा है? हमारी धरती अहिंसा की धरती है, हमारी जन्मभूमि महात्मा गांधी की जन्मभूमि है, हम यह कैसे भूल सकते हैं.पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. हिंसा से आज तक कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ और ना ही आगे होगा.