19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्राणी का दावा सच्‍च, भायखला जेल में अधिकारियों ने की थी जमकर कुटाई

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के भायखला जेल अधिकारियों द्वारा पिटाई किए जाने के आरोप सच है. सरकारी जे जे अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने आज इसकी पुष्टि की. इंद्राणी और अन्य कैदियों पर महिलाओं की जेल में दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है. इंद्राणी ने दो […]

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के भायखला जेल अधिकारियों द्वारा पिटाई किए जाने के आरोप सच है. सरकारी जे जे अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने आज इसकी पुष्टि की. इंद्राणी और अन्य कैदियों पर महिलाओं की जेल में दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है. इंद्राणी ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि उसे जेल में एक दोषी की मौत को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद जेल अधिकारियों ने पीटा और यौन शोषण करने की धमकी दी.

पूर्व मीडिया कार्यकारी के वकील ने बाद में यहां सीबीआई अदालत में एक अर्जी दायर कर आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों और अधीक्षक ने इंद्राणी से गाली गलौज की और जेल में मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए यौन शोषण करने की धमकी दी. विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जगदले ने कल कहा था कि इंद्राणी को पहले चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया जाए और बाद में उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले जाया जाए.

जे जे अस्पताल में इंद्राणी की चिकित्सीय जांच की गई. अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘ ‘इंद्राणी को कुछ गुम चोटें और अन्य चोटें भी आयी हैं. हमारी जांच के अनुसार पिटाई किए जाने के उनके दावे सही लग रहे हैं. ‘ ‘ अधिकारी ने कहा, ‘ ‘इंद्राणी की चिकित्सा रिपोर्ट अदालत में दाखिल की जाएगी क्योंकि अदालत ने चिकित्सा जांच के आदेश दिए थे. ‘ ‘
पुलिस के अनुसार, 23 जून को महिला दोषी मंजू गोविंद शेट्टे (45) की मौत से गुस्साई कैदियों ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किए. उनमें से कुछ जेल की छत पर चली गईं जबकि कुछ अन्यों ने अपना गुस्सा जताने के लिए परिसर के भीतर अखबारों और दस्तावेजों में आग लगा दी. बाद में नागपाडा पुलिस ने इंद्राणी समेत भायखला जेल की करीब 200 कैदियों पर दंगा करने, गैरकानूनी ढंग से एकत्रित होने, सरकारी सेवक पर हमला करने और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए.
इंद्राणी ने यह भी बताया कि उसने महिला कैदी को कथित तौर पर पीटे जाते हुए देखा था. उसने कहा कि जब उसने शेट्टे की मौत से पहले उसकी हालत के बारे में पूछा तो उसे बताया गया कि वह ठीक है. हालांकि बाद में इंद्राणी को पता चला कि शेट्टे की मौत हो गई है. इंद्राणी ने कल सीबीआई अदालत को बताया कि शेट्टे की मौत का मामला दर्ज किए जाने के बाद उसने जेल अधिकारियों को बताया कि वह इस मामले में गवाही देने के लिए तैयार है. प्रदर्शन वाले दिन के घटनाक्रमों को याद करते हुए उसने आरोप लगाया कि अधीक्षक ने जेल की लाइटें बंद करने के बाद लाठीचार्ज करने के आदेश दिए थे. उसने आरोप लगाया कि यहां तक कि पुरुष अधिकारियों ने जेल में कैदियों पर लाठीचार्ज किया.
उसने कहा, ‘ ‘मुझे हाथ और पैर पर मारा गया. मैं मुश्किल से चल पा रही हूं. ‘ ‘ उसने आरोप लगाया कि अधीक्षक ने उससे कहा, ‘ ‘तू गवाह बनने जा रही है…तेरे को भी देख लेंगे. ‘ ‘ उसने कहा कि अधीक्षक ने उसे धमकी देते हुए कहा, ‘ ‘हम तेरे साथ भी वही करेंगे तो हमने शेट्टे के साथ किया था. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें