जून में पाकिस्तान ने 23 बार किया संघर्षविराम का उल्लंघन, ईद के दिन भी नहीं रहा शांत

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के बालाकोट में शुक्रवार को पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सीमा के सटे इलाकों में पाक ने मोर्टार दागे. गौर हो कि पुंछ सेक्टर में ही बुधवार रात 1.30 बजे हुई गोलीबारी में भारत के दो जवान घायल हो गये थे. जून के महीने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 10:30 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के बालाकोट में शुक्रवार को पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सीमा के सटे इलाकों में पाक ने मोर्टार दागे. गौर हो कि पुंछ सेक्टर में ही बुधवार रात 1.30 बजे हुई गोलीबारी में भारत के दो जवान घायल हो गये थे. जून के महीने में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी जिले में 23 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. ईद के पाक दिन भी (26 जून को) पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में गोलीबारी की थी.

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय जवान दे रहे हैं माकूल जवाब

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार सुबह 4 बजे मोर्टार दागे गये और ऑटोमैटिक हथियारों से एलओसी के पास भिम्बर गली सेक्टर में फायरिंग की गयी जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. 27 जून को भी पाक ने भिम्बर गली सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था.

मुंहतोड़ जवाब मिलने पर भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

इस महीने पाक की तरफ से पुंछ और राजौरी जिले में 23 बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है. इसके अलावा दो घुसपैठ की कोशिशें भी की गयी जिसमें 3 जवान शहीद और एक नागरिक मारा गया.

Next Article

Exit mobile version