भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाओं में कोई धार्मिक कोण नहीं : वेंकैया नायडू

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने देशभर में लोगों द्वारा अन्य लोगों को पीट-पीटकर की जा रही हत्या की घटनाओं को ‘बर्बर ‘ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इन्हें धार्मिक कोण से नहीं देखा जाना चाहिए. एक दिन पहले ही झारखंड में कथित तौर पर गोमांस ले जा रहे एक व्यक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 3:06 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने देशभर में लोगों द्वारा अन्य लोगों को पीट-पीटकर की जा रही हत्या की घटनाओं को ‘बर्बर ‘ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इन्हें धार्मिक कोण से नहीं देखा जाना चाहिए. एक दिन पहले ही झारखंड में कथित तौर पर गोमांस ले जा रहे एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. मंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए जिला और राज्य स्तर पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रभावी कदम उठाने चाहिए.

इस खबर को भी पढ़ियेः बीफ के शक में हत्या :अलीमुद्दीन का निकला जनाजा, रामगढ़ में धीरे-धीरे हालात हो रहे हैं सामान्य, VIDEO

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी घटनाओं की सभी ने निंदा की है. प्रधानमंत्री ने भी दूसरी बार इनका जिक्र किया है. यह देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है, यह बर्बर और पाशविक है. इससे कोई धार्मिक कोण नहीं जुडा है. झारखंड के रामगढ़ से हाल में पीट-पीटकर हत्या किये जाने की एक घटना सामने आयी है, जिसमें पीड़ित अलीमुद्दीन असगर को भीड़ ने रोका था, क्योंकि लोगों को संदेह था कि वह अपनी वैन में गोमांस ले जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही गौ रक्षा के नाम पर हो रही हिंसा की घटनाओं की निंदा की थी. साबरमती आश्रम में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि गो भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है. महात्मा गांधी इसे कभी स्वीकार नहीं करते.

Next Article

Exit mobile version