15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: सुरक्षा बलों के घेरे में फंसा लश्कर का टाॅप आतंकी कमांडर: पुलिस

श्रीनगर: कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के घेरे में चार आतंकवादी फंस गये हैं, जिनमें से एक पिछले माह छह पुलिसकर्मियों को मारे जाने की घटना में शामिल था. इसी बीच सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि […]

श्रीनगर: कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के घेरे में चार आतंकवादी फंस गये हैं, जिनमें से एक पिछले माह छह पुलिसकर्मियों को मारे जाने की घटना में शामिल था. इसी बीच सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बशीर लक्षारी और तीन अन्य आतंकवादी अनंतनाग के ब्रेन्ती गांव में सुरक्षा बलों के घेरे में फंस गये हैं. ये आतंकवादी 16 जून को दक्षिण कश्मीर के अचाबल इलाके में एक थाना प्रभारी तथा पांच अन्य पुलिस कर्मियों को मार डालने की घटना में शामिल थे. आतंकियों को पकडने के लिए चलाये गये अभियाान के दौरान उनके और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी.

इस खबर को भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों की पैट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला

अधिकारियों ने बताया कि 44 वर्षीय ताहिरा को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गयी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के ब्रेंती बटपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर सहित आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार तड़के उन्होंने इलाके को घेर कर खोज अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ होने लगी.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी आम लोगों का इस्तेमाल अपने बचाव के लिए नव ढाल के तौर पर कर रहे हैं. लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी चल रहा है. गत 16 जून को अनंतनाग जिले के बाहरी हिस्से में थाना प्रभारी फिरोज अहमद तथा पांच अन्य पुलिस कर्मियों को मार दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें