#BashirLashkari पुलिस व सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर बशीर लश्कारी

श्रीनगर : लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर बशीर लश्कारी तथा उसकाएक साथी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया. इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि बशीर लश्कारी छह पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था. उन्होंने उसके मारे जाने पर ऑपरेशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 2:46 PM

श्रीनगर : लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर बशीर लश्कारी तथा उसकाएक साथी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया. इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि बशीर लश्कारी छह पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था. उन्होंने उसके मारे जाने पर ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों व सुरक्षाबलों को बधाई दी है.

यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुआ. बशीर लश्कारी अपने साथी आतंकियों के साथ एक घर में छिपा था.मुठभेड़ में दो आम नागरिकों की भी मौत हो गयी. उस बिल्डिंग से 17 आम लोगों को भी बाहर निकाला गया है.

पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन अनंतनाग जिले के बाटपोरा गांव में चलाया गया, जहां कम से कम दो आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी.

जम्मू कश्मीर पुलिस के आइजी मुनीर खान ने कहा है कि आम नागरिकों की मौत मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई क्रॉस फायरिंग में हुई है. गोलीबारी में 44 साल की ताहिरा बेगम व 21 साल के शादाब अहमद बुरी तरह से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

2016 के जून महीने में जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएचओ फिरोज अहमद डार एवं पांच पुलिसकर्मियों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. इसके पीछे बशीर लश्कारीकीमुख्यभूमिका बतायीगयी थी.

जम्मू-कश्मीर : आठ घंटे चली मुठभेड़, भड़की हिंसा, ढेर हुए दो आतंकी

Next Article

Exit mobile version