सड़क पर आपने बाइक स्टंट खूब देखा होगा, बाइक के बाद कार में स्टंट की खबरें सुर्खियां बनी. इसके बाद दौर चला ट्रैक्टर में स्टंट का, पंजाब, हरियाणा समेत कई इलाको में खूब स्टेंट हुआ. लेकिन इस वीडियो में चालक ने ट्रक में स्टंट दिखाया है. एक मिनट से भी कम के इस वीडियो में देखिये कैसे चालक अपनी ड्राइविंग सीट को छोड़कर शीशे की तरफ से होता हुआ दूसरी तरफ आ जाता है .
Advertisement
बाइक , कार का स्टंट खूब देखा होगा आपने अब देखें ट्रक का स्टंट
सड़क पर आपने बाइक स्टंट खूब देखा होगा, बाइक के बाद कार में स्टंट की खबरें सुर्खियां बनी. इसके बाद दौर चला ट्रैक्टर में स्टंट का, पंजाब, हरियाणा समेत कई इलाको में खूब स्टेंट हुआ. लेकिन इस वीडियो में चालक ने ट्रक में स्टंट दिखाया है. एक मिनट से भी कम के इस वीडियो में […]
चालक ने स्टंट से पहले सावधानी बरती पहले शीशे में पीछे की तरफ देखा की कोई आ तो नहीं रहा दूसरे उसने सीधी सड़क में इस स्टंट को किया है. इस पूरे स्टंट को चालक के साथी ने मोबाइल पर फिल्माया और इसे सोशल साइट पर अपलोड कर दियाय सोशल साइट पर वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोग इसे खूब साझा कर रहे हैं.
अब तक इस वीडियो को हजारो लोगों ने देखा है इसे शेयर किया है. हम यह साफ कर देंकि इस तरह के स्टंट बेहद खतरनाक और जानलेवा हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम दर्शकों से अपील करता है कि कभी इस तरह के स्टंट को अंजाम ना दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement