undefined
मुंबई में सख्ती के नाम पर एक निजी स्कूल के पीटी टीचर ने 25 बच्चों की हेयर स्टाइल पसंद न आने पर खुद उनके बाल काट दिये. दरअसल, शिक्षक ने बच्चों को फौजी कट बाल रखने को कहा था, लेकिन बच्चों ने उनके निर्देश को नहीं माना जिसके बाद उक्त शिक्षक ने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया. बताया जा रहा है कि स्कूल के चपरासी ने इस काम में शिक्षक का साथ दिया. वहीं स्कूल के ट्रस्टी के बेटे के कहने पर पीटी शिक्षक द्वारा छात्रों को यह अजीब सजा दिये जाने की बात सामने आयी है. आप भी वीडियो में देखें आखिर क्या है मामला…