VIDEO: पीओके में पाक के खिलाफ लगे आजादी के नारे, बोले लोग- आतंकी भेजना बंद करो नवाज शरीफ

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नवाज सरकार और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आजादी के नारे लगाये गये जिसका वीडियो भी सामने आया है. पीओके के बड़े नेता हयात खान ने कहा कि वो पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री को बताना चाहते है कि वे यहां पर आतंकियों को भेजना बंद कर दें. बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 1:17 PM

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नवाज सरकार और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आजादी के नारे लगाये गये जिसका वीडियो भी सामने आया है. पीओके के बड़े नेता हयात खान ने कहा कि वो पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री को बताना चाहते है कि वे यहां पर आतंकियों को भेजना बंद कर दें. बहुत हो गया, अब हम उन्हें यहां से बाहर करने में देर नहीं करेंगे.

यहा एक रैली भी निकाली गयी जिसमें पाकिस्तानी सेना और पीएम नवाज के खिलाफ नारेबाजी की गयी. ये सारा वाक्या पीओके के हजीरा में देखने को मिला. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यहां ऐसा प्रदर्शन किया गया हो. इससे पहले भी सरकार का विरोध किया जा चुका है और चेतावनी दी जा चुकी है कि आतंकियों के हमलों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दरअसल, हाल ही में बलूचिस्तान के क्वेटा में आतंकी हमला किया गया था जिसमें कई लोगों की जान गयी थी. ये हमला ईद से ठीक एक दिन पहले हुआ था जिसने सबको सकते में डाल दिया था. यहां चौंकाने चाली बात यह थी कि पुलिस के बड़े ऑफिस के पास ये बम धमाका किया गया था. हालांकि, पाक सरकार और सेना आतंकी हमलों में सवालों से घेरे जाने से बचने के लिए नयी-नयी दलीले लाती रहती है. हाल ही में पाक सेना चीफ बाजवा ने आतंकी हमलों के लिए भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को जिम्मेदार ठहराया.

Next Article

Exit mobile version