श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है.
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के लिए एकत्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करके के लिए आंसू गौस के गोल छोड़े और हवाई फायरिंग भी की. पुलिस की इस कार्रवाई में एक शख्स घायल हो गया.
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल लश्करी समेत दो अातंकी ढेर
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बहम्नू गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबल गांव में एक विशेष इलाके की तरफ बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी मारे गये.
कश्मीर में सेना का ‘आॅपरेशन आॅल आउट’ शुरू, पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
अभी भी एक आतंकी वहीं घर में छिपा हुआ है जिसके साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है.