अमित शाह ने ओडिशा में गंजाम जिले में ग्रामीण परिवार के घर खाया खाना

भुवनेश्वर : ओडिशा के तीन दिनी दौरे पर पहुंचे भाजपाअध्यक्ष अमित शाह ने आजगंजामजिलेके हुगउलपट्टागांवमें एक ग्रामीण परिवार में भोजन किया. उनके साथ केंद्रीय पेट्रोलियममंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. ओडिशा विधानसभा चुनावी की तैयारी में जुटे अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत मंगलवार को गंजाम जिले से की है. पढ़ें :आज से तीन दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 3:22 PM

भुवनेश्वर : ओडिशा के तीन दिनी दौरे पर पहुंचे भाजपाअध्यक्ष अमित शाह ने आजगंजामजिलेके हुगउलपट्टागांवमें एक ग्रामीण परिवार में भोजन किया. उनके साथ केंद्रीय पेट्रोलियममंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. ओडिशा विधानसभा चुनावी की तैयारी में जुटे अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत मंगलवार को गंजाम जिले से की है.

पढ़ें :आज से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर अमित शाह, क्या तोड़ पायेंगे नवीन बाबू का करिश्मा?

इसके बाद वे पांच जुलाई को जाजपुर एवं छह को खुर्दा जिले के दौरे पर जायेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बात कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही भाजपा के जिला परिषद के सदस्यों से भी वे वार्ता करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

उल्लेखनीय है कि राज्यों के दौरों के दौरान अमित शाह ग्रामीण परिवार के घर खाना खाते हैं. वे आदिवासी व दलित परिवारों के यहां प्रमुखता से भोजन करते रहे हैं. अमित शाह अपने इस शैली के द्वारा आम लोगों से सीधे जुड़ते हैं.

पढ़ें : क्या नरेंद्र मोदी के इस्त्राइल दौरे का आरएसएस के विचारों से भी है कनेक्शन?

Next Article

Exit mobile version