VIDEO : कुछ दूर तक बहने के बाद गायब हो जाती है यह नदी

सोशल मीडिया पर एक ऐसी नदी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसका पानी कुछ दूर जाने के बाद गायब हो जाता है. कुदरत का करिश्‍मा कई जगहों पर देखने को मिल जाता है. वायरल वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि यह कहां की नदी है. वीडियो देखकर आपको भी यही लगेगा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 10:51 PM

सोशल मीडिया पर एक ऐसी नदी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसका पानी कुछ दूर जाने के बाद गायब हो जाता है. कुदरत का करिश्‍मा कई जगहों पर देखने को मिल जाता है. वायरल वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि यह कहां की नदी है.

वीडियो देखकर आपको भी यही लगेगा कि नदी का पानी आगे जाकर गायब हो जाता है. जबकि पानी गायब नहीं हो रहा, शायद सह जमीन के अंदर चला जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर डॉट कॉम इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है.

लोग इसे कुदरत का करिश्‍मा बता रहे हैं. गया (बिहार) की फलगु नदी को भी देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि इसमें पानी भी होगा. चारो ओर रेत ही रेत नजर आते हैं. लेकिन कुछ रेत हटाते ही पानी नजर आने लगता है. यहां पानी रेत के नीचे बहता है. प्राचीन मान्‍यता के अनुसार श्रीराम की पत्‍नी सीता के श्राप के कारण ही फलगु नदी गया में जमीन के नीचे से बहता है. खैर आप वीडियो देखिए और समझने का प्रयास किजीए.

Next Article

Exit mobile version