राहुल की टिप्पणी पर जेटली ने साधा निशाना
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव परिणामों में मोदी का गुब्बारा फूटने और ओपिनियन पोल के गलत साबित होने संबंधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने आज उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने को राजा समझते हैं उनके साथ समस्या यह है कि वे अपनी असफलताओं को भी सफलता […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव परिणामों में मोदी का गुब्बारा फूटने और ओपिनियन पोल के गलत साबित होने संबंधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने आज उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने को राजा समझते हैं उनके साथ समस्या यह है कि वे अपनी असफलताओं को भी सफलता मानते हैं.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने राहुल से सवाल किया कि उनके पास ऐसे क्या संकेत हैं जिनसे उन्हें लग रहा है कि मोदी का गुब्बारा फूट जायेगा. उन्होंने कहा, क्या वह मोदी की रैलियों की भीड से अपनी रैलियों की भीड की तुलना कर सकते हैं? क्या वह भाजपा के टिकट से चुनाव लडने के उत्साह से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लडने की अनिच्छा की तुलना कर सकते हैं? राहुल पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा कि कांग्रेस नेता इन तथ्यों से निकल रही इस सच्चाई को भी अभी स्वीकार नहीं कर पाये हैं कि द्रमुक, टीआरएस, लोजपा, पीएमके और एमडीएमके कांगे्रस का दामन छोड चुके हैं. वह अभी भी इस भ्रांति में हैं कि जैसे ये दल कांग्रेस के साथ हैं.
जेटली ने कहा कि 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में संप्रग को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश से मिला था, लेकिन 2014 के चुनाव में इन्हीं दोनों राज्यों में उसका प्रतिनिधित्व मुंह के बल गिरेगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष के दावों पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा, जो अपने को राजा समझते हैं उनके साथ समस्या यह है कि उन्हें अपनी असफलताओं में भी सफलता नजर आती है. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल को मोदी का गुब्बारा फूटता नजर आ रहा है, लेकिन चुनाव बाद जो वास्तविकता उभरेगी वह यह होगी कि आजाद भारत के इतिहास में कांग्रेस अब तक की सबसे कम सीट पायेगी तो भाजपा सबसे अधिक.