मोदी की रैली से पहले गया में विस्फोट पर भाजपा चिंतित
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले गया में एक मोबाइल टावर पर हुए विस्फोट की घटना पर चिंता जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इससे उसकी गृह मंत्रालय से व्यक्त की गई यह आशंका सही साबित हो गयी है कि उसके नेताओं को खतरा है. मोदी की आज गया वाली […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले गया में एक मोबाइल टावर पर हुए विस्फोट की घटना पर चिंता जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इससे उसकी गृह मंत्रालय से व्यक्त की गई यह आशंका सही साबित हो गयी है कि उसके नेताओं को खतरा है.
मोदी की आज गया वाली चुनाव रैली से पहले माओवादियों ने जिले के दो क्षेत्रों में शक्तिशाली बमों से दो मोबाइल टावर उडा दिये.पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, भाजपा की रैलियों और खासकर उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को निशाना बना कर हुए कई हमलों के प्रति पार्टी देश की जनता और मीडिया का ध्यान आकर्षित करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि इसे लेकर पार्टी गृह मंत्रालय के समक्ष अपनी चिंता जता चुकी है. उनके अनुसार आज की घटना से भाजपा की यह आशंका सही साबित हुई है कि राष्ट्रविरोधी ताकतें देश में चुनावी वातावरण और सौहार्द को बिगाडना चाहती हैं. कानून और व्यवस्था की कथित बिगडती स्थिति के लिए भाजपा प्रवक्ता ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार को भी आडे हाथ लिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले पटना में मोदी की रैली में विस्फोट हो चुके हैं.
उन्होंने गृह मंत्रालय से भाजपा नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि इस बात को वह देखे कि कहां कमी रह गयी है जिससे आतंकी ऐसी घटनाएं कर पा रहे हैं.