भाजयुमो का दावा, युवाओं के असली आदर्श मोदी
इंदौर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने आज दावा किया कि युवाओं के असली आदर्श राहुल नहीं, बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं. मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी युवाओं के असली आदर्श हैं, जिन्होंने […]
इंदौर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने आज दावा किया कि युवाओं के असली आदर्श राहुल नहीं, बल्कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं.
मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी युवाओं के असली आदर्श हैं, जिन्होंने नौजवानों के विकास के कई काम किये. राहुल बडे.बडे होर्डिंग पर तो नजर आते हैं. लेकिन उन्होंने युवाओं के लिये जमीनी स्तर पर कभी काम नहीं किया. इसलिये वह युवाओं के अगुवा या आदर्श नहीं हो सकते.’ उन्होंने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज किया कि सोशल मीडिया पर मोदी के ज्यादातर समर्थक फर्जी हैं.
इसके अलावा, मौर्य ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजयुमो 29 मार्च को इंदौर में ‘युवा सम्मेलन’ आयोजित करेगा. इस आयोजन के जरिये नौजवानों को भाजपा से जोडने की कोशिश की जायेगी.