मोबाइल नहीं मिलने पर हिंसक हुआ 9 साल कर बच्चा, काट लिया अपना हाथ
नयी दिल्ली : स्मॉटफोन तेजी से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनते जा रहा है. इसके बिना एक पल भी चल पाना मुश्किल हो गया है. इसका अच्छा और बूरा प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं. बच्चों को मोबाइल थमा कर मां अपने काम […]
नयी दिल्ली : स्मॉटफोन तेजी से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनते जा रहा है. इसके बिना एक पल भी चल पाना मुश्किल हो गया है. इसका अच्छा और बूरा प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं. बच्चों को मोबाइल थमा कर मां अपने काम में लग जाती हैं. लेकिन बच्चों में इसका गलत असर साफ नजर आ रहा है. बच्चों में मोबाइल की लत इतनी खराब हो जाती है कि वो कभी कभार हिंसक रूप भी अख्तियार भी कर लेते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा से आ रही खबर से मिल जाएगी.
जी हां, हरियाणा के एक जिले से ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जहां एक 9 साल के बच्चे ने मोबाइल नहीं मिलने पर अपनी हाथ काट ली. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले उस बच्चे को मोबाइल की बूरी लत लग गयी थी. घटना के दिन उसे मोबाइल नहीं मिला और उसने किचन में रखे चाकू से अपना हाथ काट लिया. हालांकि उसे फौरन दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया.