तेजपाल ने मां से मिलने के लिए फिर मांगी इजाजत
पणजी: बलात्कार के एक मामले में जेल में बंद तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने उत्तर गोवा स्थित अपने आवास पर अपनी बीमार मां से मिलने जाने के लिए यहां की एक अदालत से आज अनुमति मांगी. तेजपाल ने अतिरिक्त सत्र अदालत के समक्ष दायर अपनी अर्जी में कहा है कि चिकित्सकों ने उसकी […]
पणजी: बलात्कार के एक मामले में जेल में बंद तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल ने उत्तर गोवा स्थित अपने आवास पर अपनी बीमार मां से मिलने जाने के लिए यहां की एक अदालत से आज अनुमति मांगी.
तेजपाल ने अतिरिक्त सत्र अदालत के समक्ष दायर अपनी अर्जी में कहा है कि चिकित्सकों ने उसकी मां को घर भेज दिया है कि क्योंकि कोई भी जीवन रक्षक इलाज उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं ला सकती. तेजपाल ने दावा किया कि उसकी मां मस्तिष्क ट्यूमर से पीडित है और वह अपने जीवन के आखिरी दिनों में हैं.
पूर्व पत्रकार का उत्तर गोवा के मोइरा गांव में एक मकान है जहां उसकी मां अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रह रही हैं. तेजपाल की यह दूसरी अर्जी है जो उसने अपनी मां से मुलाकात के लिए दायर की है. इससे पहले अदालत ने उसे 13 मार्च को मां से मिलने की अनुमति दी थी.