मोदी द्वारा एंटनी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने की कडी आलोचना

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी द्वारा कल जम्मू में अपने भाषण के दौरान रक्षा मंत्री ए के एंटनी के खिलाफ इस्तेमाल किये गये शब्दों पर कडी आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता संजय झा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की भाषा कोई देशद्रोही ही बोल सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 8:03 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी द्वारा कल जम्मू में अपने भाषण के दौरान रक्षा मंत्री ए के एंटनी के खिलाफ इस्तेमाल किये गये शब्दों पर कडी आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता संजय झा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की भाषा कोई देशद्रोही ही बोल सकता है. अगर कोई भारतीय नेता ऐसा कहता है तो यह बहुत ही दुभाग्यपूर्ण है.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कल जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया, ‘‘तीन ए के पाकिस्तान की तीन ताकत बनकर उभरे हैं. पहला ए के 47 है जिसका इस्तेमाल कश्मीर में खूनखराबे के लिए किया जाता है. दूसरा ए के एंटनी है जो संसद को बताते हैं कि पाकिस्तानी सैनिकों की पोशाक पहने लोगों ने हमारे सैनिकों का सिर काटा, जबकि हमारी सेना कहती है कि पाकिस्तानी आए थे.

आप इस तरह के बयान से किसे फायदा पहुंचा रहे हैं? ’’ मोदी ने केजरीवाल पर चुटकी ली जिन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से 49 दिनों बाद इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘तीसरा ए के हैं ए के 49 जिसने अभी अभी नई पार्टी खडी की है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘उनकी पार्टी की वेबसाइट पर कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया है. उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता कश्मीर पर जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान उनके बयान पर झूम रहा है. ये पाकिस्तान के एजेंट हैं, भारत के शत्रु है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version