इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला कॉन्सटेबल के साथ छेड़छाड़
नयी दिल्ली : भारतीय समाज में आम महिलाओं की तो छोड़ दें पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत महिलाएं भी छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का शिकार होती हैं. पिछले दिनों कुछ ऐसा ही घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी, जब सीआईएसएफ की एक महिला एक कॉन्सटेबल पर शराब के नशे में चूर एक […]
नयी दिल्ली : भारतीय समाज में आम महिलाओं की तो छोड़ दें पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत महिलाएं भी छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का शिकार होती हैं. पिछले दिनों कुछ ऐसा ही घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी, जब सीआईएसएफ की एक महिला एक कॉन्सटेबल पर शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति ने अश्लील फब्तियां कसी और उसे दिखाकर अश्लील मुद्राएं भी बनायीं.
घटना देर रात की थी. जब महिला कांस्टेबल को उक्त व्यक्ति की हरकत संदिग्ध लगी तो उसने ट्रैवल डॉक्यूमेंट मांगा तो वह चिल्लाने लगा और महिला के साथ बदतमीजी की. उसे गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है और उसपर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें किसी महिला को अपमानित करने या उसका उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए इशारे करने का मामला बनता है.