गुजरात में 25 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया बसपा ने
अहमदाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने आज ऐलान किया कि वह लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने आज यहां 25 उम्मीदवारों की घोषणा की. बसपा ने वडोदरा से प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ दलित समुदाय की मंजुला रोहित को मैदान में उतारा है. […]
अहमदाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने आज ऐलान किया कि वह लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने आज यहां 25 उम्मीदवारों की घोषणा की.
बसपा ने वडोदरा से प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ दलित समुदाय की मंजुला रोहित को मैदान में उतारा है. पार्टी के मुताबिक तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी उतारे गये हैं.
गुजरात बसपा के संयोजक धर्मप्रकाश भारतीय ने कहा, ‘‘बसपा अध्यक्ष मायावती के दिशानिर्देश में हमने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लडने का फैसला किया है. हम सभी सीटों पर चुनाव लडेंगे लेकिन अभी हमने 25 लोकसभा उम्मीदवारों और विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.’’ 25 उम्मीदवारों में 18 दलित समुदाय के हैं.