नयी दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि वह खराब सेहत के कारण लुधियाना लोकसभा सीट से इस बार चुनाव नहीं लड रहे हैं. तिवारी ने कहा, ‘‘मैंने पांच साल तक क्षेत्र में काम किया है और खराब स्वास्थ्य के कारण मैं इस बार प्रचार नहीं कर पाता.
इसलिए मैंने अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया कि मुङो रहने दिया जाए और किसी अन्य को उम्मीदवार बनाया जाए. जहां तक मेरी बात है मुझे व्यक्तिगत रुप से बहुत निराशा हुई है.’’
तिवारी को कुछ दिन पहले यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उधर कांग्रेस ने उनकी जगह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्र रवनीत सिंह को मैदान में उतारा है.विपक्षी दलों ने तिवारी के चुनाव नहीं लडने पर चुटकी लेते हुए कहा था कि वह चुनाव से भाग रहे हैं. तिवारी ने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में चुनाव लडेंगे.
उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘यह अंतिम लोकसभा चुनाव नहीं है. भविष्य में मौका मिलेगा.’’