जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दिखायी ताकत, 5 साल में 599 आतंकियों को किया ढेर
नयी दिल्ली : पिछले छह महीने में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छक्के छुड़ा दिये हैं. जानकारी के अनुसार 2017 में अब तक घाटी में 92 आतंकियों को सुरक्षबलों ने मार गिराया गया है. पिछले पांच सालों में सेना ने जम्मू-कश्मीर में 599 आतंकियों को ढेर करने का काम किया है जिससे उनके हौसले […]
नयी दिल्ली : पिछले छह महीने में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के छक्के छुड़ा दिये हैं. जानकारी के अनुसार 2017 में अब तक घाटी में 92 आतंकियों को सुरक्षबलों ने मार गिराया गया है. पिछले पांच सालों में सेना ने जम्मू-कश्मीर में 599 आतंकियों को ढेर करने का काम किया है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं.
जम्मू कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान समेत सात लोग घायल
कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं और पिछले छह महीनों में 50 युवाओं ने हथियार उठाया है. 2017 में आतंकी बनने वाले युवाओं की संख्या को साथ लिया जाए तो पिछले चार सालों में 257 युवक आतंकी बन चुके हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नयी भर्तियों में से अधिकांश दक्षिण कश्मीर में पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों के हैं. यह क्षेत्र टेक्निकल हैंड और युवा आतंकवादियों का गढ़ बनता जा रहा है.
कश्मीर में सेना का ‘आॅपरेशन आॅल आउट’ शुरू, पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि, 2017 में घाटी में कुल 50 कश्मीरी युवकों ने आतंकवाद का हाथ थामा है. आतंकवाद में युवाओं की बढ़ती संख्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात है. यह कश्मीर में बिगड़ती हुई स्थिति को दशार्ती है. अधिकारी ने बताया कि 2016 में 88 कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़े जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है.
2014 से आतंकवाद का रुख करने वाले लोगों की संख्या में लगातार वद्धि हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि 2015 में कश्मीर में 66 युवकों ने जबकि 2014 में 53 युवकों ने आतंकवाद का दामन थामा है.
एक नजर आंकड़ों पर
साल | मारे गए आतंकियों की संख्या |
2012 | 72 |
2013 | 67 |
2014 | 110 |
2015 | 108 |
2016 | 150 |
2017 | 92 |