फेसबुक में एक अपील और मित्रों ने दिखायी दरियादिली, इलाज के लिए जमा हुए साठ लाख
फेसबुक लोगों की जिंदगी में इस कदर शामिल हो चुका है कि वो अपने दर्द, खुशी, प्यार और गुस्सा इजहार करने सगे -संबंधियों व दोस्त की बजाय इस प्लेटफार्म का सहारा लेते हैं. फेसबुक से प्यार , शादी से लेकर दंगे तक तमाम खबरें हमारे सामने आते रहती है, लेकिन आज कहानी एक फेसबुक पोस्ट […]
फेसबुक लोगों की जिंदगी में इस कदर शामिल हो चुका है कि वो अपने दर्द, खुशी, प्यार और गुस्सा इजहार करने सगे -संबंधियों व दोस्त की बजाय इस प्लेटफार्म का सहारा लेते हैं. फेसबुक से प्यार , शादी से लेकर दंगे तक तमाम खबरें हमारे सामने आते रहती है, लेकिन आज कहानी एक फेसबुक पोस्ट की जिसने कैंसर पीड़ित शख्स की इलाज के लिए एक अपील में 60 लाख रुपये का जुगाड़ किया.
पंतनगर से बीटेक व इम्पिरियल कॉलेज ऑफ लंदन से पढ़ाई कर चुके अविनाशी शरण ने कैंसर पीड़ित एक मित्र की मदद करने की ठानी. उन्होंने अपने वॉल पर लिखा कि विनीत अग्रवाल पंतनगर (2000-04) बैच का स्टूडेंट, ब्लड कैंसर से पीड़ित है. उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता की जरूरत है. इलाज के 60 लाख की जरूरत है. मैं उसकी पत्नी के अनुरोध पर फेसबुक में उनका फोटोग्राफ, बैंक अकाउंट नंबर दे रहा हूं. पंतनगर के सभी साथियों से अनुरोध है कि वे उसके इलाज के लिए सहयोग करें.
अविनाशी शरण की यह अपील काम आने लगी. क्राउडफंडिग से 60 लाख रूपये संग्रह हुआ. उधर विनीत अग्रवाल का इलाज शुरू हो चुका है. विनीत का हीमोग्लोबिन काउंट कम है , इसलिए दो यूनिट ब्लड जुगाड़ किया गया है. फिलहाल उसे एम्स से रिलीज किया जा चुका है और दस दिनों बाद परिवार के सदस्यों के बीच बोन मैरो की मैचिंग कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कौन है विनीत अग्रवाल
कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी पंतनगर से बीटेक करने वाले विनीत अग्रवाल व्यवसायी है और साथ में इंटीरियर डिजायनर भी हैं. उनका तीन साल का बच्चा है. जिंदगी ठीक -ठीक चल रही थी लेकिन एक दिन अचानक उन्हें पता चलता है कि वो कैंसर से पीड़ित है. जब वह अपना इलाज कराने एम्स पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें अप्रैल 2017 तक बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने को कहा . घर में इकलौता कमाई करने वाले विनीत के लिए इतना महंगा इलाज संभव नहीं था.
घरवालों के पास मात्र 5 लाख रूपये थे. डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान डार्जालेक्स नामक इंजेक्शन लगेगा, जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपये है. कुल 16 इंजेक्शन की कीमत 30 लाख पड़ता है साथ ट्रांसप्लांटेशन में 30 लाख रुपये खर्च आयेगी. यानि इलाज के 60 लाख की जरूरत होगी.यह फेसबुक की ताकत ही कहिए कि विनीत के साथी ने उसके दर्द को समझा और लोगों से मदद की अपील की. लोग गाहे -बगाहे फेसबुक और सोशल मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हैं. ध्यान रहे बंगाल में दंगे की वजह फेसबुक पोस्ट बना.