24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी20 बैठक से इतर कनाडा, जापान, ब्रिटेन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे मोदी

नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवारको कहा कि हैम्बर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा, जापान और ब्रिटेन जैसे देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी निर्धारित द्विपक्षीय बैठक की संभावना को खारिज किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने […]

नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवारको कहा कि हैम्बर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा, जापान और ब्रिटेन जैसे देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी निर्धारित द्विपक्षीय बैठक की संभावना को खारिज किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 6 से 8 जुलाई को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने हैम्बर्ग जा रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में अर्जेंटिना, कनाडा, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक आॅफ कोरिया, ब्रिटेन और वियतनाम के साथ उनकी पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय बैठक है.’ प्रवक्ता से प्रधानमंत्री की हैम्बर्ग के दौरे के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा वे ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं आया है.’

‘उन्होंने यह भी बताया कि मोदी और शी के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है. बागले प्रधानमंत्री के साथ इस दौरे पर जा रहे हैं. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब चीनी विदेश विभाग के अधिकारियों ने शी-मोदी बैठक की संभावना को खारिज किया है. उल्लेखनीय है कि चीन और भारत के बीच डोकालाम क्षेत्र के पास पिछले 19 दिनों से गतिरोध जारी है. यह क्षेत्र भूटान-चीन-भारत से जुड़ा है. यह गतिरोध उस समय उत्पन्न हुआ जब चीनी सेना ने इस स्थान पर सड़क बनाने का प्रयास किया. जी20 की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हो रही है जहां दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाएं आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक कारोबार जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें