OMG ! बिजली-पानी की शिकायत करने पर मकान मालिक ने किरायेदार को पांचवीं मंजिल से फेंका, जानें क्या है पूरा मामला…?
खबर दिल्ली से लगे हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव)सेहै. यहां एक मकान मालिक ने गुस्से में आकर अपने किरायेदार को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया है. दरअसल, मामला यह है कि उत्तराखंड के बिंदू खत्ता नैनीताल निवासी 19 वर्षीय रमेश सिंह बिष्ट अपने दोस्तों के साथ गुड़गांव के डीएलएफ फेस-3 के यू ब्लाॅक स्थित 28/A […]
खबर दिल्ली से लगे हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव)सेहै. यहां एक मकान मालिक ने गुस्से में आकर अपने किरायेदार को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया है.
दरअसल, मामला यह है कि उत्तराखंड के बिंदू खत्ता नैनीताल निवासी 19 वर्षीय रमेश सिंह बिष्ट अपने दोस्तों के साथ गुड़गांव के डीएलएफ फेस-3 के यू ब्लाॅक स्थित 28/A में पेइंग गेस्ट (पीजी) के तौर पर रह रहा था. वह होटल मैनेजमेंट का छात्र था.
पिछले 3 दिनों से उसके कमरे में पानी नहीं आ रहा था और बिजली की भी समस्या थी. इसी की शिकायत लेकर रमेश बुधवार की रात अपने पीजी मालिक सतबीर सिंह के पास गया था.
पानी और बिजली की शिकायत सुनकर सतबीर सिंह इतना खफा हो गया कि उसने रमेश को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरते ही रमेश की मौत हो गयी.
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, रमेश सिंह बिष्ट शहर में रैपिड मेट्रो का संचालन करने वाली कंपनी आईएलएफएस के होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करता था.
उसे इंस्टीट्यूट की ओर से ही हॉस्टल के रूप में डीएलएफ फेज तीन के यू ब्लाक में संचालित पीजी में रखा गया था. इस पीजी में रमेश सहित इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले 30 बच्चे रह रहे थे.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मकान मालिक सतबीर सिंह, ठेकेदार सुशील एवं करीब आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करसभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुटी है.