बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार की झुलस कर मौत

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने दी. वहीं, पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी और इस पर एक घंटे में काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:56 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने दी.

वहीं, पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी और इस पर एक घंटे में काबू पाया जा सका. इसने बताया कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी और फिर यह घर में फैल गयी.

पुलिस ने बताया कि दमकल कर्मियों ने मकान से पांच लोगों को बाहर निकाला जिनमें से चार को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उनकी मौत दम घुटने से हुई.

मृतकों की पहचान संजय वर्मा (40), उसके पिता विजय वर्मा (63), उसके बच्चों हर्षू (12) तथा चीकू (4) के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि संजय वर्मा की पत्नी मोना (34) का जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वह 40 प्रतिशत झुलस गयी है.

Next Article

Exit mobile version