लालू को नीतीश से पूछना चाहिए कि सीबीआई की छापेमारी क्यों हुई : पासवान
नयी दिल्ली : केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के घटक लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार के मामले में उनके आवास पर हुई सीबीआई की छापेमारी के कारणों के बारे में अपने सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहिए. लालू यादव द्वारा छापेमारी […]
नयी दिल्ली : केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के घटक लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार के मामले में उनके आवास पर हुई सीबीआई की छापेमारी के कारणों के बारे में अपने सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहिए. लालू यादव द्वारा छापेमारी को मोदी सरकार की बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताये जाने के जवाब में पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही पिछले साल नोटबंदी लागू होने के बाद बेनामी संपत्ति के मामलों में कार्वाई करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि लालू को केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाने से पहले अपने ही सहयोगी दल के नेता नीतीश से इसके औचित्य के बारे में सवाल पूछना चाहिए.
पासवान ने कहा कि लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पुख्ता सबूत मिलने पर सीबीआई ने कानून के तहत यह कार्रवाई की है. इसलिए इसे राजनीति से प्रेरित बताना अनुचित है. उन्होंने कहा कि ”अगर लालू को लगता है कि यह राजनीति से प्रेरित है तो यह राजनीति नीतीश ने की है.” इस कार्रवाई के बाद बिहार में सत्तारूढ़ जदयू राजद गठबंधन के भविष्य के सवाल पर पासवान ने कहा कि ”मैंने बिहार सरकार के गठन के समय ही कहा था कि यह गंठजोड़ ढाई साल से ज्यादा नहीं चलेगा. आज भी मैं अपनी बात पर कायम हूं.”