17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरहान वानी की बरसी: पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन, बांदीपुरा में आतंकी हमला, त्राल में कर्फ्यू

जम्‍मू : पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में संषर्षविराम का उल्‍लंघन किया है. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तानी फायरिंग में दो लोगों के मारे जानें की खबर है. इधर ,जम्मू कश्मीर के ही बांदीपुरा सेक्टर में शनिवार सुबह आतंकी हमला किया गया […]

जम्‍मू : पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में संषर्षविराम का उल्‍लंघन किया है. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तानी फायरिंग में दो लोगों के मारे जानें की खबर है. इधर ,जम्मू कश्मीर के ही बांदीपुरा सेक्टर में शनिवार सुबह आतंकी हमला किया गया जिसमें दो जवान घायल हो गये.

कश्‍मीर : मौत के बाद भी बुरहान वानी का खौफ, पढ़ें क्यों चिंतित हैं सुरक्षाबल

आपको बता दें कि पहले से ही संभावना जतायी जा रही थी कि बुरहान वानी की बरसी पर कोई बड़ा हमला हो सकता है. बुरहान वानी को 8 मई, 2016 को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था जिसके बाद घाटी में कई महीनों तक हिंसा होती रही थी.

लश्कर कमांडर मट्टू की मौत से बौखलाये आतंकी, आर्मी-सीआरपीएफ कैंप पर की गोलीबारी

सूबे की पुलिस ने कहा है कि हिज्बुल मुजाहिदीन ‘कमांडर ‘ बुरहान वानी की मौत को एक साल पूरा होने पर जम्मू कश्मीर में उसके पैतृक शहर त्राल में कर्फ्यू लगा दिया गया है और घाटी के शेष हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है.

संघर्षविराम का उल्‍लंघन
पाकिस्‍तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्‍लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्‍टर में अंधाधुंध फायरिंग शुरू की दी. इस फायरिंग में एक परिवार के पति और पत्‍नी की मौत हो गयी और उनके दो बच्‍चे घायल हो गये. पाक सेना ने सुबह तकरीबन छह बजे ऑटोमेटिक छोटे हथियारों से फायरिंग शुरू की. पाकिस्तान की फायरिंग काभारतीय सेना प्रभावी और सशक्‍त तरीके से जवाब दे रही है.

आतंकी हमला

बांदीपुरा में शनिवार तड़के 3:30 बजे आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें 3 जवानों के घायल होने की खबर है. घटना बांदीपुरा के हाजिन इलाके की है. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है. घायल जवानों को 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवानों की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें