नयी दिल्ली:रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा उमा भारती को उतारने पर विचार कर रही है, तो राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से पार्टी अभिनेत्री स्मृति ईरानी को उतार सकती है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी नेतृत्व स्मृति को उतारने को लेकर विचार कर रहा है. स्मृति ईरानी भाजपा की उपाध्यक्ष हैं और पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की करीबी मानी जाती हैं. राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास हैं. जो काफी दिनों से अमेठी में प्रचार कर रहे हैं.