जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने शनिवारकाे संघर्षविराम का उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों एवं बस्तियों को निशाना बनाया, जिसमें सेना के एक जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गयी तथा उनकी तीन बेटियां घायल हो गयीं. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े छह बजे से छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी एवं मोर्टार दागने शुरू कर दिये. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इसका माकूल जवाब दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से हुए मोर्टार हमलों में छुट्टी पर चल रहे प्रादेशिक सेना के सिपाही मोहम्मद शौकत और उनकी पत्नी साफिया बी की मौत हो गयी. पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागा गया एक मोर्टार करमारा स्थित सिपाही के घर के पास फटा. मोर्टार हमले में दंपती की तीन बेटियां जायदा कौसर (छह), रबीना कौसर (12) एवं नाजिया बी और अन्य लोग घायल हो गये. पाकिस्तानी सैनिकों ने स्थानीय गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी और गोलाबारी की. उन्होंने कहा, ‘खादी, करमारा और गुपलूर जैसे इलाकों में भारी गोलाबारी जारी है.’ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आठ विभिन्न चौकियों से एलओसी के पास स्थित गांवों और अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी कर रही है. उसने पांच से छह बस्तियों पर गोलीबारी की है.
पाकिस्तान की ओर से जून महीने में संघर्षविराम उल्लंघन की 23 घटनाएं, पाकिस्तान के विशेष दस्ते का एक हमला और घुसपैठ की कोशिशों की दो घटनाएं हुई हैं, जिनमें तीन जवान शहीद होने के साथ चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 12 अन्य घायल हो गये थे.
दूसरी तरफ कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक कैप्टन सहित सेना के तीन कर्मी घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. घायलों को यहां 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.