सुषमा बन सकती हैं डिप्टी सीएम :पटवा
भोपाल:मध्यप्रदेश के संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा है कि यदि भाजपा सत्ता में आती है, तो सुषमा स्वराज देश की उपप्रधानमंत्री बन सकती हैं. पटवा ने यह बात कल यहां से 100 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के बाड़ी में एक सभा में कही. इस मौके पर सुषमा स्वराज भी उपस्थित थीं. इसी […]
भोपाल:मध्यप्रदेश के संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा है कि यदि भाजपा सत्ता में आती है, तो सुषमा स्वराज देश की उपप्रधानमंत्री बन सकती हैं. पटवा ने यह बात कल यहां से 100 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के बाड़ी में एक सभा में कही.
इस मौके पर सुषमा स्वराज भी उपस्थित थीं. इसी प्रकार की टिप्पणी रायसेन के ओबैदुल्लागंज में एक चुनावी सभा के दौरान भी उन्होंने कही. पटवा भोजपुर से विधायक हैं. यह विधानसभा सीट विदिशा में आती है, जहां से सुषमा दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं.