undefined
जयपुर/सीकर : राजस्थान सरकार के मंत्री राजकुमार रिणवा सेनाकी निंदा करने वाले नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद में आ गये हैं. राजकुमाररिणवा नेऐसे नेताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कमीना का प्रयोग किया है औरपांच मिनट में उनकेबोटी-बोटी काट देने की व्यवस्थाबनाये जाने की बात कही. रिणवा रविवार को सीकर जिला के लिंडा गांव में शहीद केशरदेव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रममें पहुंचे थे औरउसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यहटिप्पणी की.
#WATCH: Rajasthan Minister Rajkumar Rinwa says "there should a law to chop those politicians who make statement on Army. (July 9) pic.twitter.com/0E5NZC6b9X
— ANI (@ANI) July 10, 2017
राजकुमार रिणवा ने कहा – आज जो नेता लोग हैं, हमारे राष्ट्र की रक्षा करने वालों पर जो स्टेटमेंट, बयान देते हैं…इससंविधानमेंऐसानियमबनायेजायेकिउनकीउनकीबोटी-बोटीजीभसहितकाटदीजाये.उन्होंने
कहा किये 50-50 डिग्री तापमान में काम करने जवानों के बारे में स्टेटमेंट देते हैं. उनके गुप्तांग काटने की बात कहते हैं. ऐसे लोगों को पांच मिनट में खत्म कर देना चाहिए. ध्यान रहे कि पिछले दिनों कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख बिपिन रावत की आलोचना की थी.
कौन हैं राजकुमार रिणवा?
राजकुमार रिणवा राजस्थान के सीकर जिले के रतनगढ़ से विधायक है. वे 2013 में वहां से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनावपरिणाम के बाद मंत्री बनाया गया था. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनसे वादा किया था कि इस क्षेत्र में अच्छा चुनाव परिणाम हासिल होने पर उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जायेगा. कहा जाता है कि घनश्याम तिवारी को मंत्री नहीं बनाये जाने से ब्राह्मणों की नाराजगी को कम करने के लिए भी उन्हें मंत्री बनाया गया.