कश्‍मीर में पकड़ा गया उत्तर प्रदेश का आतंकी, लश्‍कर के लिए करता था काम

श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली बार उत्तर प्रदेश के एक संदिग्‍ध आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे लश्‍कर के एक आतंकी के घर से पकड़ा. उसका नाम संदीप शर्मा उर्फ आदिल बताया जा रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के आइजी मुनीर खान ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्‍ध आतंकी संदीप यूपी के मुजफ्फरनगर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 12:51 PM

श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली बार उत्तर प्रदेश के एक संदिग्‍ध आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे लश्‍कर के एक आतंकी के घर से पकड़ा. उसका नाम संदीप शर्मा उर्फ आदिल बताया जा रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के आइजी मुनीर खान ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्‍ध आतंकी संदीप यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. जो लश्‍कर के आतंकियों के साथ मिलकर कई हमलों को अंजाम दिया और कई बैंक लूट घटना को भी अंजाम दिया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी संदीप स्थानीय लोगों के बीच आदिल नाम से जाना जाता था, उसकी दो पहचानें थीं. संदीप शर्मा के पिता का नाम राम शर्मा है और उसे यूपी के मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि संदीप 2012 में घाटी में आया था और 2017 में आतंकी संगठन के साथ जुड़ गया. संदीप ने शाहिद अहमद को पहली बार पंजाब में ही मिला था. उसके ऊपर हथियार लूटने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकी ढेर

Next Article

Exit mobile version