वाशिंगटन : भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 17 अरब डालर के निवेश के जरिए देश में 81,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा किए. यह बात सीआईआई के सर्वेक्षण में कही गई. उद्योगमंडल के 2013 में 40 अमेरिकी प्रांतों में 68 भारतीय कंपनियों के कल जारी सालाना सर्वेक्षण रपट में कहा गया कि न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया, न्यूयार्क, टेक्सास और इलिनॉयस में सबसे अधिक भारतीय कंपनियां हैं. रपट में कहा गया अब तक 17 अरब का शानदार निवेश किया गया है और कुल मिलाकर भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 81,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया.
अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक, दरअसल हाल के वर्षों में अमेरिका में सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत शामिल हो गया है. सीआईआई की रपट में कहा गया ‘‘इन सभी तथ्यों से संकेत मिलता है कि भारतीय उद्योग निवेश, रोजगार सृजन और इस तरह कुल आर्थिक प्रभाव के लिहाज से अमेरिका में वृद्धि दर्ज कर रहा है. अमेरिका-भारत आर्थिक संबंध और वृद्धि दर्ज करेगा, हालांकि और इस पर और जोर दिए जाने की जरुरत है.’’