मप्र और राजस्थान सीमा पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

भोपाल : मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर आज एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है. श्योपुर कलेक्टर ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर आज एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि सीमावर्ती क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 1:14 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर आज एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है. श्योपुर कलेक्टर ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर आज एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि सीमावर्ती क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.’’ श्योपुर कलेक्टर ने कहा कि संभवत: हेलीकॉप्टर राजस्थान के करनपुर थाना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और हमने उस इलाके के अपने समकक्ष अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल के लिए श्योपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस का बचाव दल रवाना हो गया है. यह घटना चंबल नदी के आसपास हुई है और अब तक इसमें सवार व्यक्तियों और इस हेलीकॉप्टर की क्षमता के बारे में विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं हुआ है. उधर, अपुस्ष्ट सूत्रों का कहना है कि यह एक छोटा विमान भी हो सकता है. इसके मलबे की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version