पढें उद्योगपति मुकेश अंबानी के ”एंटीलिया” की खास बातें, जहां बीती रात लग गयी थी आग

मुंबई : दुनिया में सबसे मंहगी संपत्तियों में से एक उद्योगपति मुकेश अंबानी की ‘एंटीलिया’ में बीती रात आग लग गयी जिसके बाद यह इमारत एक बार फिर चर्चे में आ गयी है. आग के संबंध में निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौवें तल पर आग लग गयी और कुछ ही मिनटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 12:53 PM

मुंबई : दुनिया में सबसे मंहगी संपत्तियों में से एक उद्योगपति मुकेश अंबानी की ‘एंटीलिया’ में बीती रात आग लग गयी जिसके बाद यह इमारत एक बार फिर चर्चे में आ गयी है. आग के संबंध में निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौवें तल पर आग लग गयी और कुछ ही मिनटों में इसे बुझा लिया गया. संपत्ति को बड़ी क्षति नहीं पहुंची.

खबरों की मानें तो आग की खबर निगम को रात नौ बजकर चार मिनट पर दी गयी जिसके बाद दमकल कर्मी अल्टमोंट रोड पर नौ बजकर 13 मिनट पर वहां पहुंचे और आग मिनटों में बुझा दी गयी. आग नौवें तल पर 4 जी एंटीना तक ही आग सीमित रही. आइए नजर डालते हैं एंटिलिया की खास बातों पर…

1. ‘एंटीलिया’ 27 मंजिला होने के कारण बहुत ही भव्य है.

2. इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 125 अरब रुपये है.

3. एंटीलिया’ की छह मंज़िलों पर सिर्फ पार्किंग और गैरेज है.

4. मुकेश अंबानी के इस घर में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं.

5. ‘एंटीलिया’ में तीन हेलिपैड मौजूद है.

6. मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर भी है.

7. इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए चार लाख वर्ग फीट जगह है.

Next Article

Exit mobile version