15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ हमला : मुस्लिम संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, बस चालक को पुरस्‍कार

नयी दिल्ली : देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रा पर गये लोगों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमले के जरिए देश के लोगों को बांटने […]

नयी दिल्ली : देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रा पर गये लोगों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमले के जरिए देश के लोगों को बांटने की आतंकवादियों की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव महमूद मदनी ने एक बयान में कहा, ‘जो हमले करके देश के लोगों को आपस में बांटना चाहते हैं वो कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि देश में सभी लोग इस हमले के खिलाफ एकजुट हैं.’

उन्होंने कहा, ‘दोषियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. देश को नुकसान पहुंचाने और बांटने वाली ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.’ जमात-ए-इस्लामी हिंद के महासचिव मुहम्मद सलीम इंजीनियर ने कहा, ‘हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह उन लोगों का पता लगाकर दंडित करे जिन्होंने इस जघन्य हमले को अंजाम दिया है. तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा और बढ़ायी जानी चाहिए.’

उधर, दिल्ली के जामिया नगर इलाके में ‘खुदाई खितमदगार’ नामक संगठन ने अमरनाथ यात्रा हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

मृतकों के परिजनों, घायलों को केंद्र, राज्य देंगे मुआवजा, बस चालक को भी इनाम

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुये आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को सात लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की आज शाम घोषणा की. वहीं जम्मू कश्मीर सरकार और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने हमले का शिकार हुई बस के चालक सलीम शेख गफूर को आज कुल पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

जम्मू कश्मीर सरकार ने आतंकी हमले में मारे गये सात यात्रियों के परिजनों के लिए छह-छह लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने भी मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों के लिए 75-75 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कल अनंतनाग जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुये आतंकवादी हमले के पीडि़तों को यथाशीघ्र घोषित मुआवजा राशि मुहैया करा दी जायेगी. इस हमले में छह महिलाओं सहित सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि 19 अन्य घायल हुये है. यह हमला उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों को अमरनाथ गुफा के दर्शन करा कर वापस लौट रही बस श्रीनगर से जम्मू आ रही थी.

हमले की शिकार हुई बस में गुजरात के तीर्थयात्री सवार थे. जम्मू कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने आतंकी हमले में मारे गये सात अमरनाथ यात्रियों के परिजनों के लिए छह-छह लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है.

प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने भी मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों के लिए 75-75 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है. बस चालक गफूर को अत्यंत सतर्कता और साहस दिखाने के लिए राज्य सरकार और राज्यपाल की तरफ से इनाम की घोषणा की गयी है जिससे उसने लगातार बस चलाते हुए कई लोगों की जान बचायी.

प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सलीम गफूर के लिए तीन लाख रुपये के इनाम को मंजूरी दी गयी. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष के नाते राज्यपाल एन एन वोहरा ने भी चालक को उसकी सतर्कता के लिए दो लाख रुपये के विशेष पुरस्कार का ऐलान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें