उद्धव का भाजपा पर तंज : गोरक्षकों में है दम तो आतंकियों से जाकर भिड़ें

मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर अपने सहयोगी दल भाजपा पर तंज कसा है. अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को घाटी में आतंकवादियों से लड़ने के लिये ‘गोरक्षकों ‘ को भेजने को कहा. आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 7:37 AM

मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर अपने सहयोगी दल भाजपा पर तंज कसा है. अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को घाटी में आतंकवादियों से लड़ने के लिये ‘गोरक्षकों ‘ को भेजने को कहा. आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं समेत सात अमरनाथ तीर्थयात्री मारे गये थे और 19 अन्य घायल हुए थे. मृतकों में से पांच गुजरात के रहने वाले थे जबकि दो महाराष्ट्र की थीं.

बोली शिवसेना- गोरक्षा करने वाले लोग कल तक थे हिंदू, लेकिन वे आज बन गये हैं हत्यारे

आगामी त्योहार के लिये विभिन्न गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, ‘ ‘वे (भाजपा) कहा करते थे कि खेल, संस्कृति आदि को राजनैतिक मुद्दों में नहीं लाया जाए. आज आतंकवादी हमले के रुप में धर्म और राजनीति साथ आ गयी है. क्या हमें समझना चाहिये कि अगर उनके थैले में हथियारों की जगह गाय का मांस होता तो उन आतंकवादियों में से कोई भी जीवित नहीं होता.’ ‘

Just Politics : महाराष्ट्र में कुर्सी का मोह कांग्रेस और शिवसेना को साथ लाया, यह रहा नतीजा

उन्होंने कहा, ‘ ‘ ‘गोरक्षकों ‘ का मुद्दा आज उठ रहा है. क्यों आप इन गोरक्षकों को आतंकवादियों से लड़ने के लिये नहीं भेजते हो.’ ‘ ठाकरे ने कहा, ‘ ‘अगर भाजपा सरकार कश्मीर घाटी में उनके मुद्दों का समाधान करने के लिये अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो वे निश्चित तौर पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के उत्सुक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं. ‘ ‘ उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार से त्योहारों के दौरान शोर के स्तर पर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगायी गयी पाबंदियों के खिलाफ अध्यादेश लाने का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version