श्रीनगर: कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. मारे गये तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताये जा रहे हैं. फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़गाम के रदबाग़ इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया.
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी का परिवार क्या कबूल करेगा सरकारी मुआवजा ?
तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. बाद में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. आतंकियो के शव बरामद कर लिये गये हैं. इनके पास से हथियार भी मिले हैं. ऑपेरशन में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
सुरक्षा बलों के निशाने पर आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर, हिट लिस्ट में 12 खूंखार आतंकी
सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद इस ऑप्रेशन को सेना की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. यहां उल्लेख कर दें कि पिछले छह महीने के दौरान सुरक्षाबलों ने 90 से ज्यादा आतंकियो को मार गिराया है.